BREAKING NEWS

Thursday, 9 November 2017

दो सगे भाइयों को मारी गोलियां, हालत नाजुक


केराकतके मुरलीपुर गांवमें दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात
सात बाइकें छोड़ कर भागे हमलावर, कारण पुरानी रंजिश  
 
केराकत (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर आए हमलावरों ने पूर्व प्रधान के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पूर्व प्रधान के दो पुत्र गोलियां लगने से बुरी तरह से घायल हो गए। गांव में दहशत का माहौल बन गया। दिलेरी दिखाते हुए ग्रामीण ललकारते दौड़े तो हमलावर मोटर साइकिलें छोड़ कर भागने लगे। एक हमलावर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि अन्य भागने में सफल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ देर तक रास्ता जाम किया लेकिन पुलिस ने समझा-बुझा कर हटा दिया। दोनों भाइयों को हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। खबर मिलने पर पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने गांव में जाकर मौका मुआयना करने के साथ ही घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की।
मुरलीपुर से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित दिल्ला का पूरा गांव के करीब दर्जन भर युवक सात मोटर साइकिलों पर सवार होकर पूर्व प्रधान राम अवध यादव के घर पहुंचे। पहुंचते ही परिजन को लक्ष्य करअंंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। उनके बड़े पुत्र उमेेश यादव (25) के कमर में बाईं तरफ और छोटे पुत्र सर्वेश यादव (22) को एक गोली पीठ और एक जांघ में लगी। दोनों लहूलुहान होकर गिर कर छटपटाने लगे। घटना से गांव में दहशत फैल गई। जहां अधिकतर ग्रामीण घरों में दुबक गए वहीं कुछ दिलेरी दिखाते  हमलावरों को ललकारते हुए दौड़ पड़े। तब हमलावर खुद को घिरता देख बाइकें छोड़ कर भागने लगे। एक बदमाश को ग्रामीणों ने धर-दबोचा। अन्य हमलावर भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों ने मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त कर दी। घटना की खबर लगते ही कोतवाल प्रशांत कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को तुरत-फुरत स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। छानबीन में पुलिस को घटनास्थल से सात बाइक और आधा दर्जन खोखे मिले। वहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल से दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। बाद में पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करने के साथ ही परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ भी की। इस दुस्साहसिक वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।


Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात