रात्रि गश्त में पुलिस की ढिलाई से चोरों की बल्ले-बल्ले
जौनपुर। पुलिस के रात्रि गश्त में ढिलाई करने से चोरों की बल्ले-बल्ले हो गई है। शुक्रवार की रात चोरों ने विभिन्न स्थानों पर मकान, दुकानों और एक ब्यूटी पार्लर से लाखों का माल पार कर दिया। संबंधित थानों की पुलिस एफआईआर दर्ज किए बगैर छानबीन में जुटी है।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी झूरी यादव के घर में चोर पिछवाड़े से छत पर चढऩे के बाद सीढ़ी के सहारे नीचे उतरे। कमरे में रखा सूटकेस और बॉक्स उठा ले गये। गृहस्वामी के अनुसार चोर सोने का मांगटीका, चेन, कंगन, चांदी की पैजनी तथा चार हजार रुपये समेट ले गए। चोरी का पता शनिवार की सुबह तब चला जब परिजन जागे। छानबीन के दौरान घर से कुछ दूरी पर बाक्स टूटा खाली पड़ा मिला। सूटकेस का पता नहीं लगा। जफराबाद थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में एक जूते चप्पल की दुकान मनोज शूट सेंटर से लगभग 25 हजार के जूता-चप्पल चोर उठा ले गए। दुकान मालिक धर्मापुर गांव निवासी श्रीचंद मौर्या शुक्रवार की रात दुकान बंद कर चला गया। शनिवार की सुबह दुकान खोला तो चोरी का पता चला। चोर छत पर चढऩे के बाद पटिया निकाल कर दुकान में उतरे थे। इसी दुकान के बगल में सिकंदर यादव की फोटो स्टेट एवं स्टूडियो से चोर इसी तरह से कैमरा और करीब डेढ़ हजार रुपये की रेजगारी समेट ले गए। इन दुकानों को चोर हर साल निशाना बनाते हैं। अब तक चार बार चोरियां हो चुकी ैहंै लेकिन पुलिस एक बार भी चोरों को नहीं पकड़ सकी है।
मडिय़ाहूं संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोपालापुर चोरारी दुर्गा माता मंदिर के नीचे अंजलि ब्यूटी पार्लर का ताला तोड़ कर चोर करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सौंदर्य प्रसाधन उठा ले गए। शनिवार की सुबह चोरी का पता चलने पर पार्लर की संचालिका ज्योति गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना छानबीन कर रही है।
Post a Comment