कार में सवार तीन बाराती गंभीर रूप से घायल
सुजानगंज (जौनपुर)। इलाहाबाद-गोरखपुर वाया शाहगंज राजमार्ग पर शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के राम नगर चेती गांव के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब सड़क पार कर रहे युवक को रौंदती हुई टवेरा कार सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सुजानगंज निवासी मोहम्मद अली के पुत्र इम्तियाज की शादी में टवेरा नंबर यूपी 21 आर-1395 से बाराती कोइरीपुर (सुल्तानपुर) जा रहे थे। टवेरा रामनगर चेती गांव के पास पहुंची तो सड़क पार कर रहे इसी थाना क्षेत्र के हरईपुर गांव निवासी रामू (35) पुत्र अमर नाथ यादव को रौंदती हुई सड़क किनारे खड्ड में गिर गई। हादसे में रामू यादव मरणासन्न हो गया जबकि टवेरा में सवार चालक सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने रामू यादव को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment