गौराबादशाहपुर थाना पुलिस को मिली कामयाबी
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई 25 पेटी अवैध शराब बरामद की है। यह सफलता शुक्रवार की रात तब मिली जब घेराबंदी करने पर तस्कर स्कार्पियो छोड़ कर भाग गए। बरामद शराब की कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस शराब तस्करों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई है। वाहन पर एक प्रमुख राजनीतिक दल का झंडा लगा और आगे प्रबंधक लिखा था।पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह सहयोगियों के साथ अपराधियों की सुराग पतारसी में जुटे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि शेखवलिया गांव में एक वाहन से तस्करी कर लाई गई अवैध शराब कहीं ले जाई जानी है। इस पर थानाध्यक्ष ने रात करीब साढ़े नौ बजे शेखवलिया गांव में पहुंच कर घेराबंदी कर ली। स्कार्पियो में मौजूद पांच शराब तस्कर वाहन छोड़ कर भाग गए। तलाशी में स्कार्पियो नंबर यूपी 32 एफडब्ल्यू-3456 से 25 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 42 पौव्वा शीशियां हैं। इस तरह से कुल 1050 शीशी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 90 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि स्कार्पियो को सीज कर दिया गया है। शराब मध्य प्रदेश निर्मित है। इसे तस्करी कर लाया गया था। अवैध शराब के धंधे में लिप्त तस्करों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post a Comment