जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की सुबह करीब पौने सात बजे पुलिस दल ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली के पीछे चांद मेडिकल हाल गली के पास से नियाज उर्फ बाबू निवासी मीरमस्त को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से दो किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। कोतवाली में वह दो आपराधिक मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में राज कालेज चौकी प्रभारी पन्ने लाल, शकरमंडी चौकी प्रभारी मोहम्मद सगीर और राज कालेज चौकी के कांस्टेबल अजय सिंह रहे। शहर कोतवाल शशि भूषण राय ने बताया कि आरोपी मोहम्मद नियाज चांद मेडिकल हाल के आस-पास अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था। लोगों में उसका काफी भय था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।
Post a Comment