BREAKING NEWS

Friday, 3 November 2017

कार और आटो रिक्शा में टक्कर, एक की मौत, 9 जख्मी


घायलों में टीडी कालेज के प्राध्यापक, उनकी पत्नी और पुत्री भी
सिकरारा थाना के गुलजारगंज बाजार में हुई आमने-सामने भिड़ंत 
   जौनपुर। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में शुक्रवार को सवेरे वैगन-आर कार और आटो रिक्शा में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आटो में सवार छह और कार में सवार टीडीपीजी कालेज के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष, उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आटो सवार घायलों में से एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक की कई घंटों बाद शिनाख्त हुई।
इलाहाबाद जिले के मूल निवासी टीडीपीजी कालेज में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. श्रीश कुमार सिंह (50) अपनी पत्नी कंचन सिंह (45) और पुत्री श्रेया सिंह (21) के साथ निजी वैगन-आर कार से घर से जौनपुर आ रहे थे। सुबह करीब दस बजे गुलजारगंज बाजार के पास कार पहुंची तो जौनपुर से सवारियां लेकर मछलीशहर जा रहे आटो रिक्शा से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। कार में सवार डा.श्रीश कुमार सिंह, उनकी पत्नी और पुत्री तथा आटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर लगते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकरारा विमल प्रकाश राय ने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बाजारवासियों की मदद से घायलों को निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में एक को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों में रामचंद्र (40) निवासी गोपीपुर थाना जफराबाद, प्रेमा देवी (32) निवासी सरसरा थाना बरसठी, जिया लाल (40) निवासी बेलवां, महेंद्र (45) निवासी बड़हर थाना जलालपुर एवं देव अली (40) निवासी नईगंज थाना लाइन बाजार हैं। देर शाम मृतक की शिनाख्त दया शंकर उपाध्याय (40) निवासी बघौरा थाना सिकरारा के रूप में हुई। पुलिस ने परिजन के शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात