BREAKING NEWS

Saturday, 11 November 2017

अपहृत अधेड़ घंटे भर के भीतर सुरक्षित बरामद


4 अपहर्ता गिरफ्तार, वारदातमें प्रयुक्त कार बरामद 
गफलत में दूसरे को अगवा करना पड़ गया भारी 
   मछलीशहर (जौनपुर)। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष संजय जायसवाल के अपहृत फूफा को एक घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर चार अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अपहरण में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपी फिरौती के लिए किसी और का अपहरण करने वाले थे लेकिन गफलत में अधेड़ को अगवा कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया।
नगर के सादीगंज मोहल्ला निवासी हरिश्चंद्र जायसवाल स्कार्पियो से सपरिवार शादी में हिस्सा लेकर घर वापस लौट रहे थे। उनकी कार जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स नाका पर पहुंची तभी हरिश्चंद्र को लगा कि कोई कार से उनका पीछा कर रहा है। उन्होंने ड्राइवर से स्कार्पियो निकामुद्दीनपुर स्थित पेट्रोल पर रोक देने को कहा। स्कार्पियो के रुकते ही वहां बिना नंबर की हुण्डई आई-20 कार से पहुंचे  चार बदमाश उन्हें उतार कर पीटने लगे। बीच-बचाव कर रहे पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की भी पिटाई की और हरिश्चंद्र को कार में लाद कर मछलीशहर की तरफ भागने लगे। घटना की जानकारी होते ही निवर्तमान अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल सिद्धार्थ मिश्र खबर लगते ही सहयोगियों के साथ सक्रिय हो गए। पीछा कर रात करीब 11 बजे सुजानगंज रोड पर कार सहित चारों अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और हरिश्चंद्र जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया। उनके सुरक्षित बरामद हो जाने पर परिजन ने चैन की सांस ली।
गिरफ्तार आरोपी रवि उपाध्याय निवासी कसबा मछलीशहर, अजीत सिंह निवासी सरायभोगी, देवेंद्र तिवारी निवासी ग्राम सोला थाना सुजानगंज और रजनीश उर्फ मोनू शुक्ला निवासी गांव जमैथा, थाना जफराबाद हैं। पुलिस ने धारा 323 एवं 364 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मेें एसआई महेंद्र यादव, एसआई उमेश कुमार और कांस्टेबलगण उमेश कुमार, रामधनी रहे। बता दें, सिकरारा थाना क्षेत्र के सेऊरा गांव निवासी खुफिया विभाग में कार्यरत राजेंद्र प्रसाद पाठक किसी कार्य से मुंगराबादशाहपुर जा रहे थे। रास्ते में रोक कर कार सवार बदमाशों उनसे 15 हजार रुपये की मांग की। इनकार करने पर जान से मार डालने की धमकी दी। उन्होंने मुंंगराबादशाहपुर से घर वापस लौटते समय यूपी-100 डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दे दी थी। पुलिस पहुंच कर उन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर घर पहुंचा रही थी। उधर, बदमाश अपहरण करने की योजना बना कर गफलत में हरिश्चंद्र जायसवाल को अगवा कर लिया था।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात