BREAKING NEWS

Saturday, 11 November 2017

दबंग उठा ले गए एक क्विंटल मछली


   मडिय़ाहूं (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के चोरारी गांव में दबंग पालक को आतंकित कर एक क्विंटल मछली उठा ले गए। कोतवाली में लिखित सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। दबंग उसे बुरे नतीजे की धमकी दे रहे हैं जिससे वह आतंकित है। उक्त गांव निवासी बेचन कहार ने गांव के ही एक तालाब को पट्टे पर लेकर मछली पालन किया है। शुक्रवार को जौनपुर से बुलाए गए व्यापारी को बेचने के लिए करीब एक क्विंटल मछली तालाब से निकलवा कर रखी थी। उसी समय गांव के ही कुछ दबंग लाठी-डंडे लेकर धमक पड़े। बेचन कहार को आतंकित कर मछलियां उठा ले गए। बेचन कहार ने थाने पर जाकर लिखित सूचना दी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात