BREAKING NEWS

Saturday, 11 November 2017

भूमि विवाद में युवक को मारी गोली, हालत नाजुक


गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव की घटना 
केराकत सर्किल में लगातार तीसरे दिन तड़तड़ाई गोलियां 
   र्जौनपुर। केराकत पुलिस सर्किल में लगातार तीसरे दिन गोलियां तड़तड़ाईं। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में शनिवार की शाम जमीन संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर युवक को गोली मार दी गई। हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल युवक के भाई की तहरीर पर थाना पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।
उक्त गांव निवासी सुभाष यादव (32) पुत्र मिठाई लाल यादव की गांव के ही राजू राय और शिवम राय से जमीन संबंधी विवाद काफी समय से चला आ रहा था। इसी रंजिश को लेकर शाम करीब सात बजे हमलावरों ने घर के पास ही सुभाष यादव को लक्ष्य कर गोलियां दागीं। पीठ में दो गोली लगने से सुभाष यादव लहूलुहान होकर गिर गया। हमलावर फरार हो गए। घटना से गांव में दहशत फैल गई। जातीय तनाव की सुगबुगाहट होने लगी। परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही एंबुलेंस बुलाई। बुरी तरह से घायल सुभाष यादव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उधर, सदलबल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने परिजन और ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी लेकिन वे हाथ नहीं लग सके। घायल सुभाष यादव के भाई संतोष यादव की तहरीर पर पुलिस ेने राजू राय व शिवम राय तथा दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया  है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात