केराकत। विजय बहादुर यादव निवासी गंगौली कि तहरीर पर 9 अज्ञात व एक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। घायल के भाई विजय बहादुर यादव निवासी गंगौली केराकत ने शुक्रवार की रात कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए तहरीर में लिखा है कि शुक्रवार की साढ़े 3 बजे मेरे भाई राजेश दूध बेचकर क्षेत्र के नई बाजार आया वहीं पर उनके दोस्त शिप्रकाश यादव मिल गए। दोनों नई बाजार से घर अपने अलग-अलग बाइक लेकर बातचीत करते हुए जा रहे थे। रास्ते में पडऩे वाला रैकल ब्रह्मनबाबा मंदिर के पास पहले से ही मौजूद विनय सिंह के 5 लोग व दो मोटरसाइकिल पर 4 अन्य लोगों ने उक्त दोनों को रोका और कहने लगे कि विनय भैया को गाली देने वालों को मरना पड़ता है। विनय भैया ने तुम्हारे करनी का फल देने के लिए भेजा है। कहते हुए शिवप्रकाश पर असलहे से फायर कर दिया। जिससे उसके पैर में गोली लगी और साथ में मौजूद लोगों ने लाठी डण्डे व हाकी से दोनों को गालीगलौज देते हए मारने-पीटने लगे और जान से मारने की धमकी भी देने लगे। जिससे मेरा भाई राजेश व उसका दोस्त शिवप्रकाश यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। भाई विजय बहादुर यादव के आवेदन पर केराकत कोतवाली में 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 34, 323, 504, 506 व विनय सिंह ब्लाक प्रमुख मुफ्तीगंज के खिलाफ 120 बी के तहत केस दर्ज हुआ है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment