वैवाहिक कार्यक्रम के लिए गेट बनाते समय हुआ हादसा
जलालपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के इजरी गांव की दलित बस्ती में शनिवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा तब हुआ जब वैवाहिक कार्यक्रम के लिए टेंट के बाद गेट बनाते समय लोहे का पाइप ऊपर से गुजरे हाईटेंशन बिजली के तार से छू गया। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जलालपुर कसबा निवासी मोनू हलवाई (30) पुत्र राधेश्याम हलवाई टेंट हाउस चलाता था। उसकी कसबे में ही विकास टेंट हाउस के नाम से दुकान है। इजरी गांव की दलित बस्ती के निवासी रवींद्र की लड़की की शादी के लिए वह उसके घर टेंट लगाने अपने चाचा घनश्याम, सनी, विकास एवं विशाल के साथ गया था। टेंट लगाने के बाद सभी मिल कर गेट बनाने में जुटे थे। लोहे का पाइप उसी समय ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्टेज के तार से छू गया। लोहे का पाइप पकड़े सभी लोग झुलसने लगे। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से लोहे की पाइप को तार से छुड़ाया गया लेकिन तब तक मोनू और घनश्याम बुरी तरह से झुलस चुके थे। अन्य मामूली रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने सभी को आनन-फानन स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मोनू को देखते ही मृत घोषित कर दिया। घनश्याम को हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया। मोनू की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। कसबे में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृत मोनू हलवाई दो मासूम बच्चों का पिता था। बेटी तीन साल की तो बेटा महज साल भर का है। उसकी पत्नी धाड़ें मार कर रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। वह बार-बार यही बात कहती है कि किसके सहारे बच्चों की परवरिस कर उनका भविष्य संवारेगी और खुद की पहाड़ सरीखी बाकी जिंदगी कैसे गुजारेगी।
Post a Comment