अध्यक्ष पद की निर्दल प्रत्याशी दीपिका तिवारी ने कहा
जौनपुर। मेरा तो बस एक है सपना, पूर्वांचल की नगर पालिका परिषदों में सबसे आगे जौनपुर हो अपना। यह तभी होगा जब शहर का सर्वांगीण विकास होगा। यह बात नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष पद की निर्दल प्रत्याशी श्रीमती दीपिका तिवारी ने शुक्रवार की देर शाम पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि सड़कों और गली-कूंचों की समस्याओं का निराकरण करना ही उनका उद्देश्य है। तभी पूर्वांचल की नगर पालिका परिषदों में जौनपुर सबसे आगे स्थान बना सकेगा। उन्होंने कहा यदि जौनपुर के मतदाताओं ने अपना स्नेह, सहयोग और समर्थन देकर उन्हें सेवा का अवसर दिया तो वह शहर की नियमित समय से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी। पर्यटन के मानचित्र पर जौनपुर को विकसित करेंगी। शहर को रोज जगह-जगह लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा दिलाएंगी। व्यापारियों की हर संभव मदद करेंगी। शहर की खुली नालियां बंद कराएंगी। जिन मोहल्लों में बरसात से समय में जलभराव होता है उनका स्थाई निराकरण कराएंगी। शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उन वार्डों में भी सप्लाई कराएंगी जो ग्रामीण इलाका होने के कारण अब नगर पालिका परिषद की सीमा में आए हैं। इस मौके पर समाजसेवी मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
Post a Comment