एक गुट की बाइक हुई क्षतिग्रस्त, सरायख्वाजा थाना इलाके में हुई घटना
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बरैया मोड़ पर बुधवार को दोपहर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। जमकर हाकी और लाठी-डंडे चटकने से दोनों पक्षों के आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मारपीट के दौरान एक गुट की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक कब्जे में लेने के साथ ही दो छात्रों को रिहासत में ले लिया।
बताते हैं कि दो दिन पहले मैरवा गांव निवासी एक युवक अपनी बहन के साथ खुटहन की तरफ रिश्तेदारी जा रहा था। मल्हनी के बरैया गांव के पास पहुंचा तो वहां मौजूद कुछ मनबढ़ छात्रों ने फब्ती कस दी थी। इससे खार आया युवक करीब एक दर्जन साथियों के साथ उन शोहदों की तलाश में जुट गया। बुधवार को भी बरैया मोड़ पर अपने कुछ मित्रों के साथ हाकी-डंडा लेकर टहल रहा था। इसी दौरान कॉलेज की छुट्टी होने पर आरोपी छात्र भी वहां पहुंच गए। शोहदों को देखते ही पहले से घात लगाए युवक और उसके साथी उन पर टूट पड़े। दोनों तरफ से जमकर हाकियां और लाठी-डंडे चटके। मारपीट के दौरान आरोपी पक्ष के एक छात्र की पल्सर बाइक दूसरे गुट ने तोड़-फोड़ दी। दोनों पक्षों के आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष भाग गए। चुटहिल दो युवकों संतोष कुमार (22) और अर्जुन (23) निवासी खजुरा को पुलिस हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है।
Post a Comment