BREAKING NEWS

Wednesday, 8 November 2017

ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत


   बक्शा (जौनपुर)।  बख्शा थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव में बुधवार टै्रक्टर की चपेट में आने से स्कूल से घर लौट रही बालिका की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टै्रक्टर छोड़ कर फरार हो गया। इससे गुस्साए ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे थे। सीओ सदर के आकर समझाने-बुझाने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। तब जाकर पुलिस शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।
थाना क्षेत्र के हाजीपुर फरीदाबाद गांव के सुरेश यादव की पुत्री शानू यादव (8) बगल के ही गांव  हरबसपुर में प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती थी। दोपहर में छुट्टी होने के बाद शानू घर जा रही थी। रास्ते में इसी थाना क्षेत्र के हंकारीपुर गांव स्थित अरुण ईंट भ_ा पर ट्रैक्टर ट्राली पर खुदाई का मिट्टी जा रहा था। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से छात्रा ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद घबराया चालक ट्रैक्टर मय ट्राली वहीं खड़ा कर फरार हो गया। सूचना परिजनों के साथ ग्रामीणों को हुई तो मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। दुर्घटनास्थल पर पहुंची बख्शा थाना पुलिस को ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में नहीं लेने दे रहे थे। काफी देर तक हलाकान होने के बाद थानध्यक्ष  ने पुलिस उपाधीक्षक सदर जया शांडिल्य को प्रकरण की जानकारी दी। जया शांडिल्य खुद मौके पर पहुंचीं। उनके समझाने-बुझाने पर ग्रामीण और परिजन शांत हो गए तब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले सकी। पुलिस ने टै्रक्टर थाने ले जाकर सीज कर दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात