सिटी बोर्ड मुंगरा से शिव गोविंद भाजपा प्रत्याशी
जिले की छह नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के भी उम्मीदवारों के नाम घोषित
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जिले की बाकी एक नगर पालिका परिषद और सभी छह नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों के लिए पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बुधवार की देर शाम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने हस्ताक्षर से सूची जारी की। नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने शिव गोविंद साहू को प्रत्याशी घोषित किया है।
नगर पंचायत मछलीशहर से श्रीमती रेखा जायसवाल पत्नी राकेश जायसवाल, केराकत से अशोक जायसवाल, खेतासराय से संजीव कुमार गुप्ता, नव सृजित बदलापुर से श्रीमती सुमन देवी पत्नी सुजीत कुमार कन्नौजिया, मडिय़ाहूं से विनोद कुमार सेठ और जफराबाद से कभी कांग्रेस के टिकट पर मैदान मार चुकीं श्रीमती मनोरमा श्रीवास्तव पत्नी उमेश कुमार को पार्टी ने टिकट दिया है। एक-एक सीट से कई-कई दावेदार होने से पार्टी नेतृत्व को किसी एक उम्मीवार के नाम पर सहमति बनाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। एक हफ्ते से भी ज्यादा दिनों तक चली माथा-पच्ची के बाद पार्टी नेतृत्व ने नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने से दो दिन पहले अधिकृत उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया। टिकट बंटवारे के साथ ही स्थानीय स्तर पर कुछ उम्मीदवारों के विरोध की सुगबुगाहट भी होने लगी है। जिला संगठन रूठों को मनाने की कवायद ेंमें जुट गया है।
Post a Comment