BREAKING NEWS

Thursday, 9 November 2017

इलेक्ट्रो होम्योपैथ सम्मेलन जौनपुर में होगा


   जौनपुर। पूर्वांचल इलेक्ट्रो होम्योपैथिक सम्मेलन जौनपुर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी भगवान महावीर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक इंस्टीच्यूट के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार मौर्य ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक में दी। उन्होंने कहा प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के सर्वाधिक चिकित्सक पूर्वांचल के हैं। इन्हीं चिकित्सकों का मान बढ़ाने के लिए इस सम्मेलन का जौनपुर में आयोजन किया जाएगा। चेयरमैन बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश लखनऊ डा. एमएच इदरीसी, महासचिव प्रमोद शंकर वाजपेयी, रजिस्ट्रार डा. अतीक अहमद, संयुक्त मंत्री मिथिलेश मित्रा के सम्मेलन में भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों के भी सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है। बैठक में डा. शमीम अहमद, डा. सलीम अंसारी, डा. जेके चौरसिया, डा. अशोक विश्वकर्मा, डा. आरके चित्रवंशी, डा. गिरिजा शंकर बिंद, डा. राजीव कुमार मौर्य, डा. सैय्यद नदीम हुसैन, डा. गुलाब, डा. पीसी विश्वकर्मा, सुशील कुमार, डा. राजेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात