BREAKING NEWS

Sunday, 5 November 2017

बिल्डर और खरीददार बैठे साथ, हुई सकारात्मक बात


क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाएं जनवरी तक शुरु करने का दिया भरोसा
 
   गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को पंचशील हाइनिश के बिल्डर और खरीददारों की साझा बैठक हुई। साथ बैठे तो सकारात्मक बात हुई। बिल्डर ने खरीददारों को क्लब, स्वीमिंग पूल और जिम जैसी मूलभूत सुविधाएं अगले साल जनवरी तक दे देने का वादा किया। सुरक्षा संबंधी चिंताओं से सहमति जताते हुए आश्वस्त किया कि सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली कंपनी को इसे चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
बैठक में खरीददारों ने इस बात पर भी एतराज किया कि यहां लिफ्ट तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। लिफ्टों में अपशब्द लिखे हुए हैं। इसके कारण परिवार के साथ लिफ्ट का इस्तेमाल करने में असुविधा होती है। उन्होंने साफ-सफाई भी ठीक ढंग से न होने पर नाराजगी जताई। यह भी शिकायत की कि सोसाइटी के फ्लैट में कुछ समस्या आती है तो उसे समय रहते दूर नहीं किया जाता। टॉवर के सामने जलभराव होने से असुविधा होती है। फोगिंग ठीक से न कराए जाने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। मोबाइल के नेटवर्क की भी समस्या रहती है। खरीददारों का पक्ष जैनेंद्र ओझा ने रखा। बिल्डर का पक्ष रख रहे हुसैन जफर ने हमारी तरफ से जो भी वादे पूरे किए गए हैं, सभी पूरे किए जाएंगे। हमारे लिए ग्राहकों का हित सर्वोपरि है। बैठक में जो भी समस्याएं उठाई गई हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर कर दी जाएंगी। मैं हर पखवारे खुद आकर कार्य की प्रगति की समीक्षा करूंगा। उनके साथ विपिन चौधरी और विवेक शर्मा भी थे। बैठक में खरीददारों की तरफ से दीपक सर्रोट, धीरेंद्र निगम, डीके अस्थाना, कमल पंचाली, रोहित शर्मा, अमित द्विवेदी, अजय सिंह, अमित श्रीवास्तव, दीपक पाठक, विजय रस्तोगी, आलोक सिंह, आदेश मंटू, अमित श्रीवास्तव, दीपक वोहरा आदि 40 खरीददार उपस्थित थे। दोनों पक्षों की अगली बैठक 10 दिसंबर को होनी तय हुई। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात