BREAKING NEWS

Sunday, 5 November 2017

इरशाद अध्यक्ष, हफीज महासचिव चुने गए



मरकजी सीरत कमेटी का चुनाव संपन्न 
 
जौनपुर। मोहम्मद इरशाद मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष और हफीज शाह महासचिव चुन लिए गए हैं। रविवार को शाही अटाला मस्जिद में इस साल होने वाले जश्ने यौमुन्नबी (स.अ.व) व मदहे सहाबा के जुलूस-जलसे की चुनावी बैठक का आयोजन पूर्व अध्यक्ष हाजी अब्दुल अहद (मुन्ने) की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का आगाज नियाज ताहिर (शेखू) ने कुरआन की तिलावत से किया। इसके पश्चात सभा में शामिल लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपना-अपना प्रस्ताव पेश किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिये इरशाद खान, मजहर, अरशद और शहजादे का नाम आया। इन नामों के आने के बाद एक पैनल का गठन हुआ। इस पैनल में पूर्व अध्यक्ष जावेद महमूद, पूर्व अध्यक्ष हसीन बब्लू, पूर्व अध्यक्ष अब्दुल अहद, पूर्व अध्यक्ष अनवारूल हक, पूर्व महासचिव नफीस खान एवं अच्छू खान रखे गए। इसी पैनल को अध्यक्ष चुनने का अधिकार दिया गया। पैनल ने आपसी विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से इरशाद खान को मरकजी सीरत कमेटी का अध्यक्ष और हफीज शाह को महासचिव चुना गया। बैठक में उपस्थित लोगों में शहर की नज्म खां, अन्जुमनों, फन सिपाहगरी के अखाड़ों एवं सजावट कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में शेर अफगन खान, कफिल अहमद, फिरोज अहमद, मो. हाशिम, मो. साकिब, मो. रेयाज, राशिद खान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में मौलाना कयामुद्दीन ने मुल्क में अमन-चैन के लिये दुआ करायी। मरकजी सीरत कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इरशाद खान ने आये हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात