BREAKING NEWS

Monday, 6 November 2017

असलहा तस्कर और उसके 3 साथी गिरफ्तार


पांच तमंचा, नौ कारतूस और चोरी की दो बाइक बरामद
   जौनपुर। खेतासराय थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई में अंतरजनपदीय असलहा तस्कर को गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पांच तमंचे, नौ कारतूस और दो मोटर साइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में दो जौनपुर और दो आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर स्थानीय नगर निकाय चुनाव-2017 के मद्देनजर अपराधियों की धर-पकड़ और अवैध असलहों की बिक्री पर रोक-थाम का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार की शाम करीब पौने छह बजे खेतासराय रेलवे क्रासिंग के पास से शातिर अंतरजनपदीय असलहा तस्कर धर्मंेद्र राजभर निवासी गांव कालेपुर, थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से दो तमंचे और कारतूस मिले। उसकी निशानदेही पर मानिकखुर्द (बहादुरपुर) थाना खेतासराय निवासी मुकेश कुमार को एक तमंचा और कारतूस, जुबैर अहमद निवासी बैरीडीह थाना देवगांव आजमगढ़ और राहुल गुप्ता निवासी जपटापुर थाना सरायख्वाजा को एक-एक तमंचा, कारतूस और मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया। बरामद तमंचों में तीन 315 बोर और एक-एक क्रमश: 32 एवं 12 बोर के हैं। बरामद मोटर साइकिलों में एक हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट नंबर यूपी 62 एजेड-6712 एवं दूसरी हीरो स्प्लेंडर प्लस यूपी 50 एएक्स-6958 है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र राजभर ने  बताया कि तीनों उसके साथी हैं और ग्राहक तलाश कर उससे अवैध असलहा लेकर बेचते हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खेतासराय अनिल सिंह, प्रभारी क्राइम ब्रांच विश्वनाथ यादव और सर्विलांस प्रभारी शशिचंद्र चौधरी के अलावा कांस्टेबलगण रामकृत यादव, अंगद चौधरी, अमित सिंह, अमरेंद्र यादव, अजय जायसवाल, दीपक मिश्र, वेद प्रकाश राय, रिंकू सिंह, जयदेव मौर्य, सुशील सिंह रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात