चोरी के पैसे से खरीदी गई दो पल्सर मोटर साइकिल भी बरामद
जौनपुर। खेतासराय थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई में दो चोरों को चोरी के सोने के आभूषणों, मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरा और दो मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है।

खेतासराय थाना और क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को शाम करीब चार बजे गुरैनी बाजार के पास मौजूद थी। चार अक्टूबर को चोरी हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर टै्रस करते हुए मिले लोकेशन से थाना क्षेत्र के भुड़कुड़हा मोड़ के पास पेट्रोल पंप दो चोरों को दो पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से मिले बैग से सोने के चार कंगन, एक-एक हार, चेन और लॉकेट, पांच अदद सैमसंग मोबाइल फोन, दो निकॉन डिजिटल कैमरा बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी दानिश और अफजल भुड़कुड़हा गांव के रहने वाले हैं। उक्त जेवर और बरामद अन्य सामान गुरैनी बाजार में एक घर से चोरी किए गए थे। आरोपियों ने कुबूल किया कि चोरी में मिले 77 हजार रुपये उन्होंने दो पल्सर बाइक खरीदने में खर्च कर दिया। आरोपियों का पुलिस ने सोमवार को चालान कर दिया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष लाइन बाजार अनिल सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी विश्वनाथ यादव, सर्विलांस प्रभारी शशिचंद्र चौधरी और उनके सहयोगी पुलिस जवान रहे। थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी से थाना क्षेत्र में हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा हो गया है।
Post a Comment