जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं ने आत्महत्या के इरादे से जहर खा लिया। इनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव की मीरा (17) पुत्री फौजदार को परिजन बुधवार की रात बेहोशी की हालत में लेकर जिला अस्पताल आए और भर्ती कराया। उपचार के दौरान रात में ही उसने दम तोड़ दिया। डाक्टरों के अनुसार मीरा ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन का सेवन कर लिया था। गांव में चर्चा है कि किसी बात को लेकर मीरा को उसके परिजन ने डांट-फटकार लगा दी थी। इसी से क्षुब्ध होकर उसने कीटनाशक पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव की रीता देवी (35) पत्नी सुभाष बिंद ने गुरुवार की सुबह पारिवारिक कलह से आजिज आकर मौत को गले लगाने के इरादे से जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन को उसने जहर खा लेने की बात बताई। परिजन ने उसे ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Post a Comment