BREAKING NEWS

Tuesday, 7 November 2017

ट्रक और बाइक की टक्कर में प्राध्यापिका की मौत



पति घायल, चंदवक थाना के गोनौली गांव के पास हुआ हादसा
   डोभी (जौनपुर)। आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनौली गांव के पास मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में प्राध्यापिका की मौत हो गई। दुर्घटना मेें प्राध्यापिका का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी थाना क्षेत्र के कोपकला गांव की सोनी पांडेय (27) श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्रा (डोभी) में संविदा पर नियुक्त प्राध्यापिका हैं। मंगलवार की सुबह सोनी पांडेय को उनके पति आलोक पांडेय मोटर साइकिल पर बैठा कर कालेज पहुंचाने जा रहे थे। गोनौली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपती गिर गए। ट्रक के पहिए के नीचे आकर कुचल जाने से सोनी पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे आलोक पांडेय दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने आलोक पांडेय को आनन-फानन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया। हादसे की खबर लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन और ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोक सभा के पश्चात एक दिन के लिए बंद कर दिया गया। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात