खेतासराय के बभनौटी मोहल्ले की घटना, दीपावली से लापता था युवक
खेतासराय (जौनपुर)। नगर के बभनौटी मोहल्ले मंगलवार की सुबह एक युवक की घर में ही फांसी के फंदे के सहारे लटकी लाश पाई जाने से सनसनी फैल गई। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। दीपावली के बाद से घर से लापता बीती रात ही घर लौटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंदेशा जताया जा रहा है कि दीपावली के दिन जुए में कर्ज लेकर काफी रूपये हार जाने से वह तनावग्रस्त चल रहा था। इसी मनोदशा के चलते उसने मौत को लगे लगा लिया।
बभनौटी मोहल्ला निवासी सुजीत कुमार पटवा (35) पुत्र ओम प्रकाश पटवा नगर में दीदारगंज मार्ग पर गैरेज खोल रखा था। वह मोटर साइकिल की मरम्मत करता था। दीपावली के बाद से ही वह काफी तनावग्रस्त चल रहा था। घर वालों को बिना कुछ बताए वह दीपावली बीतने के बाद घर से लापता हो गया। सोमवार की रात 11 बजे वह घर लौटा तो परिजन की जान में जान आई। भोजन करने के बाद वह कमरे में सोने चला गया। सवेरे करीब सात बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन परिजन जगाने पहुंचे। आवाज लगाने पर भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिजन ने किसी तरह से दरवाजा खोला। भीतर कमरे का दृश्य देख उनकी जान हलक में आ गई। अंदर कमरे में सुजीत की छत में लगे गार्डर में चुल्ले से साड़ी से फंदे के सहारे उसकी लाश लटकी हुई थी। घर में कोहराम मच गया। परिजन की चीख-पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग जुट गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को उतरवाया और पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ के दौरान परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सके। चर्चा है कि दीपावली पर वह उधार लेकर काफी रूपये जुए में हार गया था। इसी से वह तनावग्रस्त हो गया था। इसी मनोदशा में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Post a Comment