BREAKING NEWS

Tuesday, 7 November 2017

दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की छह बाइक बरामद


रिवाल्वर और कारतूस भी मिला, वाहन चोरी कर बेचने के धंधे में थे लिप्त 
   जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोरी कर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की छह मोटर साइकिलें बरामद की हैं। एक आरोपी के पास से रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को शाबासी दी है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय नगर निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शहर कोतवाल शशि भूषण राय मंगलवार को सवेरे सवा दस बजे नईगंज में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से आते दिखे। चेकिंग होते देख वह बाइक मोड़़ कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर पालीटेक्निक चौराहा के पास दोनों को बाइक सहित धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियो में से एक वीरेंद्र कुमार निवासी मेहरोंकला थाना देवगांव, जिला-आजमगढ़ की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से पांच फायरा रिवाल्वर मय कारतूस बरामद हुआ। दूसरा आरोपी आशीष यादव लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावां तहरपुर का निवासी है। बरामद लाल रंग की हीरो स्प्लेंडर यूपी 50 पी-5732 के कागजात मांगने पर वह दिखा नहीं सका। पुलिस ने बाइक का रजिस्टे्रशन नंबर एप पर डाल कर चेक किया तो चेसिस और इंजिन नंबर गलत निकला। सख्ती से पूछताछ किए जाने पर वीरेंद्र ने स्वीकार किया कि बरामद बाइक चोरी की है। वह नंबर बदल कर बाइक चला रहा था। उसने बताया कि वह लाइन बाजार थाना इलाके के भूपतपट्टी में दीपक कुमार पासी के घर में किराए पर कमरा लेकर रहता है और आशीष यादव को साथ लेकर वाहनों की चोरी करता है। वाहन चोरी कर बेचना उसका धंधा है। उसने चोरी की पांच और बाइक किराए के कमरे में खड़ा करने की बात कुबूली। पुलिस ने दबिश देकर वहां से और पांच चोरी की बाइक बरामद कर ली। इन बाइकों की चोरी के संबंध में चार मामले पहले से ही कोतवाली में दर्ज थे। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में शहर कोतवाल के अलावा चौकी प्रभारी भंडारी विनोद कुमार राय और कांस्टेबलगण जयराम तिवारी, सुरेश सिंह, राजेश सिंह एवं शमशेर सिंह रहे।


..
बरामद मोटर साइकिलों का विवरण 
   जौनपुर। वाहन चोरों से बरामद हुई चोरी की बाइकों का विवरण इस प्रकार है। हीरो पैशन प्रो रजिस्टे्रन नंबर यूपी 62 एवी-7050, इंजन नंबर एचए 10 ईवीजीएचई 15023 चेसिस नंबर एमबीएलएचए 10 बीएसजीएचई 13679। पैशन प्रो रजिस्टे्रशन नंबर यूपी 62 एस 6686, इंजन नंबर एचए 10 ईडी 9 जीजी 089741, चेसिस नंबर एमबीएलएचए 10 ईपी 9 जीजी 03679। बिना नंबर की बजाज डिस्कवर बाइक इंजन नंबर पीएजेडआरडीजे 24996। बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर इंजन नंबर जेए 05 ईसीई 9 एल 22988 चेसिस नंबर एमबीएलजेए 05 ईएमई 9 एल 23190। मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर रजिस्टे्रशन नंबर यूपी 62 वाई-9187 इंजन नंबर एमबीएलएचए 10 एबीबी 9 एफ 00348 चेसिस नंबर एचए 10 ईजी 9 ई 16880 एवं लाल रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी 62 क्यू-5774 चेसिस नंबर एमबीएलएचए 10 ईजे 89615230, इंजन नंबर एचए 10 ईए 896551842।   

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात