और बढ़ी चुनावी हलचल, अध्यक्ष पदों के लिए 86 प्रत्याशी
जौनपुर। स्थानीय नगर निकाय निर्वाचन-2017 में जिले की तीन नगर पालिका परिषदों एवं छह नगर पंचायत के चुनाव के लिए अध्यक्ष और सभासद पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए। सिंबल मिलने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक तथा पार्टी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं। प्रत्याशियों के चुनावी नैया के खेवैया जीत के लिए तरकश के हर तीर आजमाने लगे हैं। गली-मोहल्लों प्रत्याशी समर्थकों के हुजूम के साथ पहुंचने लगे हैं। सभी नौ स्थानीय नगर निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए कुल 86 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं सभासद पदों के लिए एक हजार से ज्यादा प्रत्याशी अपने राजनीतिक भाग्य की आजमाइस कर रहे हैं।
कलक्टरेट परिसर में जहां नगर पालिका परिषद जौनपुर और नगर पंचायत जफराबाद के प्रत्याशी सिंबल लेने के लिए भारी तादाद में आए। इसके चलते दिन भर गहमा-गहमी का माहौल रहा। नगर पालिका परिषद शाहगंज और नगर पंचायत खेतासराय के उम्मीदवारों को शाहगंज तहसील परिसर में चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। नगर पंचायत बदलापुर के प्रत्याशियों को बदलापुर तहसील मुख्यालय पर सिंबल दिए गए। नगर पंचायत केराकत के प्रत्याशियों को तहसील मुख्यालय पर निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव निशान दिए। नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर और नगर पंचायत मछलीशहर के उम्मीदवारों को मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर प्रतीक चुनाव निशान दिए गए। नगर पंचायत मडिय़ाहूं के प्रत्याशियों को तहसील मुख्यालय पर चुनाव चिह्न दिए गए। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल, आम आदमी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रत्याशियों को जहां पार्टी का चुनाव चिह्न दिया गया है वहीं निर्दल उम्मीदवारों को जो चुनाव चिह्न दिए गए हंै उनमें हेलीकाप्टर, लट्टू, पतंग, हल, स्कूटर, कंघा, टेबल फैन, गदा, जीप, शंख, हवाई जहाज, बाल्टी, फूल और घास, चक्र, लड़का-लड़की, रेल का इंजन, पानी का जहाज, पानी का नल, छत का पंखा, भगौना, पहिया, तलवार, अनार, फसल काटता किसान, अलाव और आदमी, ऊन का गोला, मिक्सी, रिक्शा भी है।
Post a Comment