BREAKING NEWS

Thursday, 2 November 2017

टै्रक्टर ने रौंदा, साइकिल सवार छात्रा की मौत


गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने खुटहन-खेतासराय मार्ग पर किया रास्ता जाम 
 
खेतासराय (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के खुदौली गांव के पास गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब ट्राली में ईंट लाद कर जा रहे टै्रक्टर ने छात्रा को रौंद दिया। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रख कर रास्ता जाम कर दिया। इसके चलते खुटहन-खेतासराय मार्ग पर लगभग आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी थाना क्षेत्र के कनवरिया गांव की रिशू गौतम (14) पुत्री लाल चंद्र गौतम ज्ञानहंस इंटर कालेज खुदौली में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। वह सवेरे आम दिनों की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी। स्कूल के करीब ही विपरीत दिशा से ट्राली पर ईंट लाद कर कहीं गिराने जा रहे टै्रक्टर ने उसे रौंद दिया। रिशू गौतम मरणासन्न हो गई। दुर्घटना के बाद चालक टै्रक्टर छोड़ कर भाग गया। बुरी तरह से घायल आखिरी सांसें गिन रही रिशू गौतम को आस-पास के लोग तुरत-फुरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गए जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। उधर, दुर्घटना की खबर लगने पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर रास्ता जाम कर दिया। हादसे की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजन और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर रास्ता जाम समाप्त कराया। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ईंट लदे टै्रक्टर को थाने ले जाकर पुलिस ने सीज कर दिया। फरार चालक की पुलिस तलाश कर रही है। रास्ता जाम किए जाने कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। बच्चों को स्कूल जाने में भी विलंब हो गया। मृत छात्रा के घर में कोहराम मचा है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात