BREAKING NEWS

Thursday, 2 November 2017

नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरु होगी


----स्थानीय नगर निकाय चुुनाव-2017----
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कलक्टरेट परिसर में तैयारियों का किया निरीक्षण 
 
जौनपुर। स्थानीय नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरु होने में बस दो दिन बाकी रह गए हैं। जनपद में तीन नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों के चुनाव के लिए जिला प्रशासन मुकम्मल इंतजाम करने में जुट गया है। कलक्टरेट परिसर एवं सभी तहसील मुख्यालयों में चार नवंबर से शुरु होने वाले नामांकन की प्रक्रिया के लिए बैरीकेडिंग का काम लगभग पूरा हो गया है। जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र और पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने गुरुवार को कलक्टरेट परिसर में नामांकन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलक्टरेट परिसर में नगर पालिका परिषद जौनपुर और नगर पंचायत जफराबाद के अध्यक्ष एवं वार्ड सभासद पद के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के लिए बैरीकेडिंग का काम पूरा हो गया है।   अन्य तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। नामांकन शनिवार से होना है। जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र और पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने मातहतों के साथ कलक्टरेट परिसर का भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन कक्ष में केवल प्रत्याशी, प्रस्तावक, उनके विधि सलाहकार सहित तीन व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत मछलीशहर के उम्मीदवार मछलीशहर तहसील मुख्यालय स्थित बिहारी महिला कालेज मछलीशहर में नामांकन कर सकेंगे। नगर पालिका परिषद शाहगंज एवं नगर पंचायत खेतासराय के प्रत्याशी शाहगंज तहसील परिसर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नगर पंचायत मडिय़ाहूॅ के उम्मीदवारो का नामांकन तहसील परिसर मडिय़ाहॅू में होगा। केराकत नगर पंचायत का नामांकन तहसील परिसर केराकत में होगा। इसी प्रकार बदलापुर नगर पंचायत का नामाकंन तहसील परिसर बदलापुर में होगा। सभी उप जिलामजिस्ट्रेट/आरओ अपने-अपने नामांकन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इस बीच, स्थानीय नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी असलहे जमा कराने की प्रक्रिया और तेज हो गई है। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में अब तक कुल 342 के सापेक्ष 48 असलहे जमा कराया जा चुके हैं। शेष लाइसेंसियों को भी अपने आयुध नामांकन प्रक्रिया शुुरु होने से पहले जमा कर देने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात