दो तमंचे और कारतूस भी मिले, जौनपुर और जालंधर में करते थे चोरियां
खेतासराय (जौनपुर)। थाना पुलिस ने अंतर प्रांतीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। मिले सुरागों के आधार पर और गिरफ्तारी तथा बरामदगी की संभावना बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष अनिल सिंह हमराहियों के साथ रविवार की रात भदैला स्थित पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गुजर रहे दो मोटर साइकिल सवार युवकों को रोक लिया। तलाशी में उनके पास से 315 बोर का दो तमंचा व 3 मिले। मांगे जाने पर उन्होंने दोपहिया वाहनों के जो कागजात दिखाए वह फर्जी निकले। जांच पड़ताल में एक बाइक पर जो नंबर लिखा था वह जौनपुर शहर में ही होंडा एक्टिवा और दूसरी का नंबर एक ट्रैक्टर का निकला। उनकी गिरफ्तारी की भनक लगते ही उनके तीन अन्य साथी जो पास ही मौजूद थे, भाग गए। पकड़े गए आरोपियों में बबलू राजभर इसी थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द जबकि शैलेंद्र राजभर डंडसौली गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। यह गिरोह पंजाब के लुधियाना शहर और जौनपुर शहर से वाहनों को चोरी कर फर्जी नंबर डाल कर खुद इस्तेमाल करने के साथ ही ग्राहक मिलने पर बेच दिया करते थे। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में एसआई कृष्ण कुमार गुप्ता, एसआई विनोद कुमार सचान, कांस्टेबल हदीस अली, प्रेमचंद, राजन यादव रहे। पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में सरगर्मी से जुटी है।
Post a Comment