BREAKING NEWS

Monday, 13 November 2017

शवों के घर आने पर फिर मचा कोहराम


परिजन के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन 
रविवार की शाम ट्रक के धक्के से हुई थी दोनों की मौत 
   सुजानगंज (जौनपुर)। रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मृत दो किशोर के शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद घर आते ही एक बार फिर कोहराम मच गया। हादसा तब हुआ था जब तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार किशोरों को रौंदते हुए भाग गया। परिजन की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजन के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर हरिगिरि गांव के शुभम पांडेय (18) पुत्र रमा शंकर पांडेय और ऋषभ पांडेय (15) पुत्र अवधेश पांडेय मोटर साइकिल से निमंत्रण में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बर्जी कलां गांव के पास मुंगरा बादशाहपुर की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रक दोनों को रौंदते हुए भाग गया। शुभम पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि ऋषभ ने इलाहाबाद ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना की जानकारी होते ही दोनों घरों में कोहराम मच गया। परिजन रोने-बिलखने लगे। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शुभम का शव जौनपुर और ऋषभ का शव इलाहाबाद से घर आया तो एक बार फिर कोहराम मच गया। परिजन के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। रोजी-रोटी कमाने की गरज से मुंबई रहने वाले रमा शंकर पांडेय और अवधेश पांडेय अपने-अपने बेटे की मौत की मनहूस खबर मिलने के बाद घर के लिए चल पड़े हैं। मृत ऋषभ दो भाइयों में छोटा और सरस्वती इंटर कॉलेज उंचगांव में सातवीं का छात्र था। शुभम दो भाइयों में बड़ा था और पिता के मुम्बई रहने के कारण घर की जिम्मेदारी खुद संभालता था। शुभम उसी कालेज में 12वीं का छात्र था तथा बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगा था। शुभम की माँ रीता और ऋषभ की मां धाड़ें मार कर रोते-रोते बेहोश हो जा रही हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात