मंगलवार को उम्मीदवारों को आवंटित किए जाने जाएंगे चुनाव चिह्न, गहमा-गहमी और बढ़ी
जौनपुर। स्थानीय नगर निकाय निर्वाचन-2017 में जिले की तीन नगर पालिका परिषदों एवं छह नगर पंचायत के चुनाव के लिए अध्यक्ष पदों के 8 और सभासद पदों के 59 प्रत्याशियों ने सोमवार को अपने पर्चे उठा लिए हैं। इसके साथ ही चुनावी महाभारत के योद्धाओं की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। मंगलवार को मैदान में अंतिम रूप से डटे उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे चुनावी गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए नामांकन करने वाली सभी 12 प्रत्याशी मैदान में डटी हुई हैं। किसी ने भी पर्चा वापस नहीं लिया। वहीं सभासद पदों के लिए 13 उम्मीदवारों ने पर्चा उठा लिया है। नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर में भी अध्यक्ष पद के किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। सभासद पदों के चार प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। नगर पालिका परिषद शाहगंज में भी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा किसी ने नहीं उठाया है। सभासद पदों के 11 प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया।
नगर पंचायत मडिय़ाहूॅ में अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार फौजदार और सभासद पदों के दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। नगर पंचायत मछलीशहर में अध्यक्ष पद के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नाम नहीं उठाया लेकिन सभासद पदों के दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। नगर पंचायत केराकत में अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों निर्दलीय सरिता और संतोष ने पर्चा उठा लिया। सभासद पद के भी एक प्रत्याशी ने नाम वापस लेकर मैदान छोड़ दिया। नगर पंचायत खेतासराय में अध्यक्ष पद के दो निर्दल उम्मीदवारों रूपेश और अमित ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है। सभासद पदों के भी आठ प्रत्याशियों ने पर्चा वापस ले लिया। नगर पंचायत जफराबाद में अध्यक्ष पद के दो निर्दलीय प्रत्याशियों त्रिभुवन एवं विजय ने पर्चा वापस ले लिया। सभासद पदों के लिए नामांकन करने वाले सभी उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं। नगर पंचायत बदलापुर में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाली निर्दल रेखा ने नाम वापस ले लिया है। सभासद पद के 18 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। मंगलवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इसी के साथ ही चुनावी गहमा-गहमी और तेज हो जाएगी।
Post a Comment