सरपतहा और रामपुर थाना क्षेत्रों में हुई घटनाएं
जौनपुर। चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सरपतहा और रामपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने तीन घरों से लाखों की संपत्ति पार कर दी। चोरी का पता सोमवार की सुबह चला। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बगैर छानबीन में जुटी है।
सुईंथाकला संवाददाता के अनुसार सरपतहा थाना क्षेत्र के जहीरुद्दीनपुर गांव निवासी ओम प्रकाश तिवारी पुत्र स्व.राम दवर तिवारी के परिजन रविवार की रात भोजन कर सो गए। सुबह परिजन सो कर उठे तो कमरे में सामान इधर-उधर बिखरे देख माजरा समझते देर नहीं लगी। कमरे में रखा ब्रीफकेस, बाक्स, बैग आदि गायब था। गृहस्वामी के मुताबिक चोर सात हजार रुपये नकद, सोने की चेन, तीन मंगलसूत्र, एक हार, सात अंगूठियां व चांदी की हाफ पेटी समेट ले गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर पिछवाड़े से छत पर चढऩे के बाद नीचे कमरे में उतरे और अपना काम कर चलते बने। छानबीन के दौरान घर से कुछ दूरी पर खेत में ब्रीफकेस, बाक्स और बैग खाली फेंके पड़े मिले। चोरी की सूचना सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पर दी गई। चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय सहयोगियों के साथ पहुंच कर मौका मुआयना किया। छानबीन में मदद के लिए जिला मुख्यालय से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और खोजी कुत्ते को बुलवाया। खोजी कुत्ता कोई ऐसा सुराग नहीं दे सका जिससे पुलिस चोरों तक पहुंच सके।
गोपालापुर प्रतिनिधि के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के सिरौली गांव निवासी सिकंदर यादव का परिवार रोज की तरह रविवार की रात भोजन करने के बाद सो गया। आधी रात के बाद किसी समय ताला तोड़ कर घर में घुसे चोर बाक्स में रखी सोने की चेन, अंगूठी, नथिया, चांदी की पायल और नकद बीस हजार रुपये लेकर भाग गए। चोरों के जाते समय आहट लगने पर घर की एक महिला की नींद खुल गई। उसने शोर मचाते हुए पीछा किया लेकिन चोर भागने में सफल हो गए। भागते समय चोरी की शॉल व शर्ट छूट गई। इसी गांव के पूर्व प्रधान उमा शंकर सरोज़ के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। उमा शंकर सरोज घर के सामने नीम के पेड़ के नीचे जबकि अन्य सदस्य अंदर कमरों में सो गए। मध्य रात्रि करीब दो बजे के आस पास चोरो ने कच्चा घर का ताला तोड़कर सूटकेस में रखा सोने का झुमका,पायल सात हजार नकदी उठा ले गये।
Post a Comment