BREAKING NEWS

Tuesday, 14 November 2017

दुष्कर्म मामलेमें डीएनए जांचका आदेश


दुष्कर्मका आरोपी बच्चेका बाप होनेसे कर रहा इनकार
   जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासी दुष्कर्म पीडि़ता दुधमुंहें अपने बच्चे को लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पहुंची और बच्चे, आरोपी और खुद का डीएनए जांच कराने की कोर्ट से मांग किया। कहा कि आरोपी बच्चे का बाप होने से इंकार कर रहा है। विवेचक ने भी अभियुक्त व पीडि़ता के संसर्ग से उत्पन्न पुत्र के पैतृक निर्धारण के लिए डीएनए परीक्षण कराने का अदालत से आग्रह किया। सीजेएम अभिनय कुमार मिश्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया की अभियुक्त महेश, पीडि़ता व उसके पुत्र की सक्षम चिकित्सक से डीएनए जांच करायें।
पीडि़ता ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था कि उसका विवाह 2016 में आकाश के साथ हुआ था। विवाह के बाद दहेज की मांग को लेकर पति व ससुराल वाले मारपीट कर निकाल दिए। वह अपनी बहन के घर रहने लगी। आरोपी महेश उसकी बहन के घर आया और कहा कि तुम्हारे पति से सुलह करा दूंगा। 13 मई 2016 को पति से सुलह कराने के बहाने वह उसे मुंबई ले गया वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा कि तुम्हारा पति तुम्हें स्वीकार नहीं करेगा मैं तुमसे शादी करूंगा लेकिन जब महिला गर्भवती हो गई और उसने शादी की बात की तो आरोपी उसे अबार्शन कराने अन्यथा जान से मारने की धमकी दिया। पीडि़ता जान बचाकर अपनी बहन के घर चली आई और 10 मार्च 2017 को बच्चे को जन्म दिया। आरोपी ने कोर्ट में पीडि़ता को पहचानने, शारीरिक सम्बन्ध व बच्चे का बाप होने से इनकार किया तब उसने कोर्ट में दरखास्त देकर डीएनए जांच की मांग किया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात