BREAKING NEWS

Tuesday, 14 November 2017

प्रधान समेत चार आरोपियोंकी जमानत निरस्त



   जौनपुर। खुटहन ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के समय हुए बवाल में पुलिस द्वारा गिरफ्तार प्रधान समर बहादुर यादव, सभाराज, प्रेम नारायण व चंद्रशेखर की जमानत एसीजेएम चतुर्थ कोर्ट ने निरस्त कर दिया। आरोपियों का नाम विवेचना से प्रकाश में आया। हत्या के प्रयास व आगजनी समेत विभिन्न धाराओं में 11 नामजद व डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ रपट दर्ज है। प्रभावशाली आरोपी शैलेंद्र उर्फ ललई, धनंजय सिंह, बृजेश उर्फ प्रिंशू को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। खुटहन ब्लाक प्रमुख सरजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक के दौरान सोमवार को दो पक्षों में कहासुनी के बाद काफी बवाल हो गया। पथराव के साथ हवाई फायरिंग की गई और जीप फूंक दी गई थी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात