BREAKING NEWS

Monday, 6 November 2017

सर्प दंश से युवक की मौत



डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सर्प दंश से युवक की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी अफसर अली (18) मरहूम हिदायतुल्लाह रविवार की रात में घर में ही सांप ने डंस लिया। लालगंज और जौनपुर में उपचार कराने के बाद जवाब मिल जाने पर परिजन उसे कई जगह ले जाकर झाड़-फूंक भी कराई लेकिन निराशा ही हाथ लगी। मौत की पुष्टि हो जाने के बाद परिजन ने सोमवार को गांव के कब्रिस्तान में शव सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात