BREAKING NEWS

Monday, 6 November 2017

क्रासिंग का गेट टूटा, पौन घंटे खड़ी रही टे्रन


जंघई (जौनपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक का गेट सोमवार को बस के धक्के से टूट गया। इसके चलते इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब पौन घंटे तक खड़ी रही। टे्रन के विलंबित होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे पुलिस अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जंघई-मछलीशहर मार्ग पर बाजार में स्थित पूर्वी रेलवे क्रासिंग का फाटक सवेरे करीब सवा दस बजे अज्ञात बस के धक्के से टूट गया। चालक बस लेकर भाग गया। इसी दौरान 10.22 मिनट पर आई 14202 इंटर सिटी टे्रन को 45 मिनट तक जंघई पर रोकना पड़ा। केबिनमैन कैलाश नाथ की सूचना पर एसएस जंघई दशरथ लाल इमरजेंसी चाभी से गेट का लॉक खोल कर फाटक के दोनों तरफ सेफ्टी चेन बंधवा कर गेट मैन से झंडी दिखा कर टे्रनों का परिचालन करा रहे हैं। आरपीएफ इन्स्पेक्टर रोहतास कुमार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात