BREAKING NEWS

Sunday, 12 November 2017

निर्दोषों का उत्पीडऩ न करे पुलिस: पारसनाथ यादव


   खुटहन। ब्लाक प्रमुख पद के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुए बवाल के एक सप्ताह बाद पहली बार खुटहन पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक पारस नाथ यादव ने क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष से कहा कि निर्दोषों को परेशान न करें। उन्होंने कहा कि ब्लाक मुख्यालय पर जो भी हुआ वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। घटना के वास्तविक जिम्मेदारों पर ही कार्रवाई की जाय। युवकों को फर्जी फंसा कर उन्हें जरायम की दुनिया में न धकेला जाय। पूर्व मंत्री रविवार को थाने के बगल एक दुकान आकर बैठ गये। उसके कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी शाहगंज अवधेश शुक्ल भी थाने पर आ गये। मंत्री ने फोन कर सीओ और थानाध्यक्ष राम मूर्ति यादव को थाने के बाहर उक्त दुकान पर बुलवाया। जहां उनसे बात चीत में उन्होंने कहा कि पुलिस की एक भूल किसी शरीफ युवक का भविष्य बिगाड़ सकती है। फर्जी मामले में जेल की सजा भुगतने के बाद पीडि़त में अपराध के भाव स्वत: आने लगते हैं। इसका जिम्मेदार पुलिस होती है। इसलिए घटना की बारीकी से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात