BREAKING NEWS

Friday, 10 November 2017

अंतिम दिन भी उम्मीदवारों का रेला



---स्थानीय नगर निकाय चुनाव---
अध्यक्ष पदों के 38 और सभासद पदों के 387 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र  
पर्चा दाखिले की प्रक्रिया समाप्त होनेके साथ ही और तेज हुई चुनावी हलचल 
   जौनपुर। नगर निकाय निर्वाचन-2017 के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जिली की तीन नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए पर्चा भरने को उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अध्यक्ष पदों के लिए 38 तो सभासद पदों के लिए 387 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही चुनावी गहमा-गहमी और बढ़ गई है। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को होगी।


नगर पालिका परिषद जौनपुर अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। अंतिम चौंकाने वाले घटनाक्रम में कांग्रेस ने पूर्व घोषित प्रत्याशी दीपमाला सेठ का टिकट काट कर बिजली विभाग के कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह की पत्नी और टीडी महिला कालेज में प्राध्यापिका डा. चित्रलेखा सिंह को अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया। डा. चित्रलेखा सिंह के पर्चा भरने के बाद गुरुवार को ही कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर चुकीं दीपमाला सेठ ने निर्दल दावेदारी ठोंक कर पार्टी नेतृत्व के समक्ष मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मालूम हो कि पिछले चुनाव में दीपमाला सेठ के पति आदर्श सेठ अप्रत्याशित रूप से दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें साढ़े बारह हजार मत मिले थे। वहीं डा. चित्रलेखा सिंह निर्दल के तौर पर पांचवें स्थान पर रहीं। इसके अलावा मालती मौर्या ने बहुजन मुक्ति पार्टी और उर्मिला ने राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरा। 39 वार्डों के सभासद पदों के लिए 97 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की मुन्नी देवी और आम आदमी पार्टी के सुरेश ने नामांकन पत्र भरे। सभासद पदों के लिए 71 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नगर पालिका परिषद शाहगंज के अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन सात प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। इनमें भारतीय जनता पार्टी की गीता जायसवाल, एआईएमआईएम की सलमा, समाजवादी पार्टी की सावित्री, आम आदमी पार्टी की मुशर्रत जहां और निर्दल सुमन एवं गीता रहीं। सभासद पदों के लिए 61 प्रत्याशियों ने गहमा-गहमी के बीच नामांकन किया।
नगर पंचायत मडिय़ाहूं में अध्यक्ष पद के लिए आठ प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इनमें भाजपा के विनोद कुमार सेठ, कांग्रेस के कमालुहक, बसपा के रामजीत मौर्य, आम आदमी पार्टी के सनवर और निर्दलीय सरफराज, शुभम, हरदीप और मोहम्मद हबीब रहे। सभासद पदों के लिए 34 ने नामांकन किया। नवगठित नगर पंचायत बदलापुर के अध्यक्ष पद के लिए 3 समाजवादी पार्टी की अमरदेई और निर्दलीय इंद्रावती एवं शोभावती ने पर्चे भरे। सभासद पदों के लिए 16 ने पर्चा दाखिल किया। नगर पंचायत मछलीशहर में अध्यक्ष के लिए 4 प्रत्याशियों समाजवादी पार्टी की सबीना बानो, कांग्रेस की रुखसाना, बसपा की दुर्गावती और भाजपा की रेखा ने पर्चा दाखिल किया। सभासद पदों के लिए 57 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। नगर पंचायत केराकत के  अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन एकमात्र निर्दलीय वकील अंसारी ने पर्चा दाखिल किया। सभासद पदों के लिए 17 ने नामांकन किया। नगर पंचायत खेतासराय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले पांच उम्मीदवारों में भाजपा के संजय, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के मोहम्मद फारूख और निर्दलीय अमित, रुपेश एवं विजय कुमार रहे। सभासद पदों के लिए 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नगर पंचायत जफराबाद के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों समाजवादी पार्टी के सरफराज, कांग्रेस के आशीष के अलावा निर्दलीय सैयद बशीर एवं विजय ने पर्चा भरा। सभासद पदों के लिए 25 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। नामांकन के आखिरी दिन भी तहसील मुख्यालयों पर भारी गहमा-गहमी रही।



ड्रोन कैमरा देख भड़की सीओ 
   मछलीशहर(जौनपुर)। स्थानीय नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी अपने नामांकन जुलूस के जरिए विपक्षी पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ प्रत्याशी तो गुरुवार को ड्रोन कैमरे से नगर में अपने जुलूस की निगरानी करते देखे गये। किसी जिम्मेदार अधिकारी का इस पर ध्यान नहीं गया। शुक्रवार को भी यह क्रम जारी रहा। पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। नामांकन के अंतिम दिन एक प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता को ठेंगा दिखाते हुए नामांकन स्थल के मुख्य द्वार तक ड्रोन कैमरा लेकर पहुंच गया। इसकी जानकारी सीओ सौम्या पाण्डेय को हुई तो वह भड़क उठीं। सीओ के सख्त तेवर को देख प्रत्याशी के चेहरे पर हवाइयां उडऩे लगीं। उसे आनन-फानन वहां से हटाना पड़ा। 


दो प्रत्याशियों सहित सैकड़ों पर मुकदमा दर्ज 
   मछलीशहर (जौनपुर)। दो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुंगरा बादशहपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी शिव गोविंद साहू एवं पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि तथा उनके समर्थकों के खिलाफ मुंगराबादशाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्रकार विक्की कुमार गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर नामांकन जुलूस में पटाखे दागने का आरोप लगाया गया है। इसी प्रकार मछलीशहर कोतवाली में अध्यक्ष पद की रालोद प्रत्याशी सरोज जायसवाल, उनके पति निवर्तमान चेयरमैन संजय जायसवाल सहित पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिशासी अधिकारी ने तहरीर देकर उन पर चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करते हुए दीवारों पर पोस्टर लगाने का आरोप लगाया गया है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात