BREAKING NEWS

Tuesday, 14 November 2017

पुरानी रंजिश में दो युवकों को मारी गोली


लाइन बाजार के कुद्दूपुर गांव में हुई सनसनीखेज वारदात 
पुलिसने दबिश देकर दो संदिग्ध युवकों को किया गिरफ्तार 
   जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुद्दूपुर गांव में मंगलवार को सायंकाल बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी। दोनों के पैर में गोली लगी है। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  दोनों की हालत गंभीर लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानलेवा हमले का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्ध हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के लिए तहरीर नहीं दी गई है।
इस्मैला कुद्दूपुर निवासी करुणाकर ओझा (22) पुत्र विजय कुमार ओझा अपने मित्र शुभम मिश्र (21) पुत्र अमरनाथ मिश्र निवासी पिपराइच (गोरखपुर) के साथ मोटर साइकिल से शहर से घर जा रहा था। करीब साढ़े चार बजे कुद्दूपुर मोड़ पर पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए मौजूद बाइक सवार दो युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। करुणाकर ओझा को बाएं पैर जबकि शुभम मिश्र को दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों घायल होकर गिर गए। गोली-बारी से गांव में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष लाइन बाजार मिथिलेश कुमार मिश्र सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल युवकों को उपचार के लिए आनन-फानन जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर कुद्दूपुर गांव से ही दो संदिग्ध हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों टीडी कालेज के छात्र बताए जा रहे हैं। घटना का कारण साफ नहीं हो सका है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। हत्या के प्रयास का कारण छात्र संघ का विवाद या कुछ और है, जल्द ही साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी घायलों के परिजन की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात