BREAKING NEWS

Tuesday, 14 November 2017

पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार


मध्य प्रदेश निर्मित सात पेटी अवैध शराब और इनोवा कार बरामद 
केराकत कोतवाली पुलिस को गश्त के दौरान मिली बड़ी कामयाबी  
   केराकत (जौनपुर)। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को सात पेटी अवैध शराब और इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया है। करीब साढ़े चार महीने से वह पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार चल रहा था। जलालपुर थाना और महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर जिले भर में अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार श्रीवास्तव सहयोगियों के साथ पूर्वाह्न अपराधियों की सुराग पतारसी में जुटे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कोतवाली में गत एक जुलाई को दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 799 धारा 419, 420, 467, 468, 353 एवं 60/62 आबकारी अधिनियम में वांछित पांच हजार का इनामिया दीपक सिंह पुत्र जय शंकर सिंह उर्फ फेंकू सिंह उर्फ छेंकू सिंह निवासी गांव तरांव थाना चंदवक    देवगांव (आजमगढ़) की तरफ से इनोवा कार से अवैध शराब लेकर केराकत की तरफ आ रहा है। कोतवाल ने सहयोगियों के साथ अमिहित पुलिया के पास घेराबंदी कर ली। इनोवा कार के आते ही पुलिस ने घेर कर दीपक सिंह को धर दबोचा। कार की तलाशी लिए जाने पर उसमें से सात पेटी इंदौर (मध्य प्रदेश) निर्मित करीब तीस हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी को कोतवाल ने मीडिया के सामने पेश कर पूछताछ की। उसने कुबूल किया कि वह ेमध्य प्रदेश से तस्करी कर अवैध शराब लाकर जिले में बेचता है। इसके अतिरिक्त जलालपुर और महाराष्ट्र में भी गैर कानूनी धंधों में लिप्त रहा है। वहां से भी दीपक सिंह का आपराधिक इतिहास मंगाया जा रहा है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई कृष्ण कुमार, चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज विनोद यादव, कांस्टेबलगण संजय सिंह, शकील अहमद, अंकित सिंह एवं खुर्शीद अहमद रहे।
   

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात