मध्य प्रदेश निर्मित सात पेटी अवैध शराब और इनोवा कार बरामद
केराकत कोतवाली पुलिस को गश्त के दौरान मिली बड़ी कामयाबी
केराकत (जौनपुर)। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को सात पेटी अवैध शराब और इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया है। करीब साढ़े चार महीने से वह पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार चल रहा था। जलालपुर थाना और महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी को कोतवाल ने मीडिया के सामने पेश कर पूछताछ की। उसने कुबूल किया कि वह ेमध्य प्रदेश से तस्करी कर अवैध शराब लाकर जिले में बेचता है। इसके अतिरिक्त जलालपुर और महाराष्ट्र में भी गैर कानूनी धंधों में लिप्त रहा है। वहां से भी दीपक सिंह का आपराधिक इतिहास मंगाया जा रहा है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई कृष्ण कुमार, चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज विनोद यादव, कांस्टेबलगण संजय सिंह, शकील अहमद, अंकित सिंह एवं खुर्शीद अहमद रहे।
Post a Comment