BREAKING NEWS

Sunday, 12 November 2017

लायन्स क्लब ने की सेवा कार्यो की समीक्षा


कैबिनेट मीटिंग में तय हुई आगे की रूपरेखा 
 
   जौनपुर। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल मंडल 321 ई. की इस सत्र की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुंवर बीएम सिंह की अध्यक्षता में होटल रीवर व्यू में सम्पन्न हुई। जिससे मंडल के लगभग 80 क्लबों के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की समीक्षा करते हुए आगे की रूप रेखा निर्धारित की गई।
आये हुए अतिथियों का स्वागत सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा रीजन चेयरमैन ने किया। ध्वज वंदना सुधा मौर्य ने तथा लायन्स के सिद्घान्त दिव्या जौहरी ने पढ़ा। कैबिनेट सचिव संजीव लोगानी ने मंडल के लायन्स क्लबों द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की रिपोर्ट सदन में रखी। मंडल कोषाध्यक्ष अविनाश स्वरूप ने आय व्यय की रिपोर्ट रखी। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुंवर बीएम सिंह ने कहा कि लायन्स क्लब इन्टरनेशनल विश्व  की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था है जो कि अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। आगे बीएम सिंह ने कहा कि इस वर्ष लायन्स क्लब अन्य सेवा कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, डायबिटीज जागरूकता नेत्र ज्योजी प्रदान करना, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष रूप से सेवा कार्य कर रहा है। तथा 13 से 19 नवम्बर तक डायबिटीज के प्रति विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिससे इस रोग से लोगों को बचाया जा सके। मंडल के कई रीजन चेयरमैनों ने अपने-अपने रीजन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभा को पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पुष्पा स्वरूप, संगम लाल अग्रवाल, मकुन्द लाल टंडन, प्रकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सतीश श्रीवास्तव, पीसी अग्रवाल, केएलके चंदानी, निधि कुमार व प्रभात चतुर्वेदी वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम ने भी सभा को संबोधित किया। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय डा. क्षितिज शर्मा व जोन चेयरमैन मनीष गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जोन चेयरमैन पवन जायसवाल, रिषि सेठी, राजेन्द्र गुप्ता, शत्रुधन मौर्य रामकुमार साहू, गणेश गुप्ता, जान सिंह, अरूण सिंह, आशा गुप्ता, संतोष भगवन, रूपेश जायसवाल, अशोक मौर्य, नीरज शाह, सिधार्त मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात