BREAKING NEWS

Wednesday, 15 November 2017

छात्रों पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार


वारदात में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस बरामद 
   
   जौनपुर। लाइन बाजार थाना पुलिस ने मंगलवार को कुद्दूपुर मोड़ पर टीडी कालेज के दो छात्रों को गोली मार कर घायल किए जाने की घटना के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ है। दोनों पर लाइन बाजार थाने में पिछले साल भी दो आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुद्दूपुर मोड़ पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक सवार दो युवकों करुणाकर ओझा (22) पुत्र विजय कुमार ओझा निवासी कुद्दूपुर इस्मैला और शुभम मिश्र (21) पुत्र अमरनाथ मिश्र निवासी पिपराइच (गोरखपुर) को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना पुलिस ने रोडवेज के पास से दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों वाराणसी भागने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपी आदर्श सिंह पुत्र मुंसफ सिंह निवासी गांव सादीपुर थाना जलालपुर और सचिन सिंह पुत्र बृजेश उर्फ दीनानाथ सिंह निवासी कुद्दूपुर थाना लाइन बाजार हैं। तलाशी में उनके पास से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस और नकद पांच सौ रुपये बरामद हुए। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लाइन बाजार मिथिलेश कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी सिविल लाइन एसआई लाल बहादुर सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय, राम विलास यादव रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सचिन सिंह के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने तथा प्राणघातक हमले का एक और मामला गत वर्ष थाने में पंजीकृत हुआ था। उधर, घायल युवकों का उपचार चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात