BREAKING NEWS

Wednesday, 15 November 2017

बीटीसी-2014 का नतीजा घोषित होने के बाद शुरु हो भर्ती


बीटीसी संयुक्त मोर्चा ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
 
   जौनपुुर। बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ उत्तर प्रदेश की जिला शाखा ने बीटीसी-2014 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम इसी महीने घोषित कर बेसिक शिक्षकों की प्रस्तावित 68500 भर्ती में सम्मिलित किए जाने की मांग की है। संघ के बैनर तले बुधवार को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री एवं निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद को संबोधित ज्ञापन की प्रति जिला प्रशासन को सौंपी गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि बीटीसी-2014 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा गत सितंबर महीने में संपन्न हो चुकी है। इसका परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है। प्रदेश में 68500 बेसिक शिक्षकों की भर्ती आगामी दिसंबर महीने में प्रस्तावित है। यदि परीक्षा का परिणाम समय से घोषित नहीं हुआ तो बीटीसी-2014 के 44700 प्रशिक्षु इस भर्ती में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। उक्त परीक्षा की साढ़े तीन लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्ष नियामक प्राधिकारी कार्यालय में मात्र लगभग 50 परीक्षकों द्वारा एक हाल में किया जा रहा है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा. (श्रीमती) सुत्ता सिंह से भेंट की थी तो उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017 से पूर्व 25 नवंबर तक परिणाम घोषित कर देने का आश्वासन दिया था किंतु अब परीक्षकों की कमी का हवाला देते हुए समय से परिणाम घोषित करने में असमर्थता जता रही हैं। ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि परीक्षकों की संख्या बढ़़ाई जाए साथ ही यूपी बोर्ड की तर्ज पर रविवार को भी मू्ल्यांकन कराया जाए। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरु कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अहमद अब्बास, राहुल यादव, पूजा यादव, अजीत पांडेय, राहुल दुबे, विवेकानंद चतुर्वेदी, राहुल पाल, अक्षय प्रकाश, सोनम, प्रदीप कुमार, ओम प्रकाश आदि रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात