मरकजी सीरत कमेटी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। मरकजी सीरत कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आरपी मिश्र से मिल कर जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र को संबोधित ज्ञापन सौंप कर 12 रबीउल अव्वल (बारावफात) के मौके पर जिला प्रशासन से समुचित प्रबंध किए जाने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में आग्रह किया है कि बारावफात के मौके पर पर्याप्त बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए। सायंकाल से तड़के तक निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाए। शाही ईदगाह एवं अटाला मस्जिद सहित पूरे शहर और जुलूस के मार्गों की बेहतर साफ-सफाई कराई जाए। यातायात नियंत्रण के लिए परंपरागत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर शहर में शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की जाए। प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अनवर खान, जनरल सेक्रेटरी हफीज शाह, पूर्व सदर अफजाल अहमद खान, डा. शकील, मसूद मेंहदी, जावेद महमूद, शेर अफगान खान, हनीफ अंसारी, परवेज अंसारी, इरफान अहमद, नजरूल बारी, असलम शेर खान, माजिद खान आदि रहे।
Post a Comment