BREAKING NEWS

Thursday, 9 November 2017

जेब्रा के सामूहिक विवाह को समर्थन


   जौनपुर। समाचार पत्र विक्रेता संघ जौनपुर ने समाज के हर धर्म व जाति के लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि सभी लोगों को सामाजिक संस्था जेब्रा के सर्वधर्म सामूहिक विवाह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। यह जानकारी देते हुये संघ के अध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति ने बताया कि यह आयोजन आगामी 10 दिसम्बर को नगर के मोहम्मद हसन कालेज के मैदान पर सुनिश्चित है। उक्त आयोजन में जनपदवासियों से सहयोग की अपील करते हुये संघ ने अपने पुत्र व पुत्रियों की शादी के लिये ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिये अभिभावकों से विशेष अपील किया है। दहेज मुक्त शादी को बढ़ावा देने वाले सामाजिक संस्था जेब्रा के इस कार्य की सराहना करते हुये संघ ने ऐसे पुनीत कार्य में अपना सहयोग देने का आह्वान किया है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात