मानकके अनुसार मतगणना टेबल, बैरीकेटिंग, सुरक्षाकी तैयारीका दिया निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के साथ शीतला चौकिया मण्डी में एक दिसम्बर को सकुशल मतगणना कराने के लिए तैयारी का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम स्ट्रांग रूम, नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं जफराबाद आयोग के मानक के अनुसार सभी तैयारी करने का निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।

मानक के अनुसार मतगणना टेबल, बैरीकेटिंग, सुरक्षा आदि की तैयारी करने का दिया। ईओ नगर पालिका को परिसर की सफाई करवाने का निर्देश दिया। अधि. अभि लो.नि.वि के.जी. सारस्वत को मानचित्र तैयार कर कल शाम तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय को मानक के अनुसार पुलिस ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। उपजिलानिर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्र को निर्देशित किया कि 4 दिन के भीतर सभी तैयारी पूर्ण करायें। इस अवसर पर डीडीओ दयाराम, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र भूषण वर्मा, आरओ/उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी, डीपीआरओ सुधीर कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार: नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र व पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से सिटी पब्लिक स्कूल सहित बनाए गए अन्य मतदान स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम मछलीशहर को संवेदनशील बूथों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जरुरत पड़े तो संवेदनशील मतदान स्थानों पर अतरिक्त फोर्स और लगाई जाए तथा अपराधिक लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सौम्या पाण्डेय, थानाध्यक्ष केके मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण व पुलिस बल मौजूद रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार: क्षेत्र के बिहारी महिला महाविद्यालय महाविद्यालय के परिसर में पहुंचे जिलाधिकारी को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के बारे में उपजिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने जानकारी दी। एसडीएम ने कुल 55 पार्टीयों की यहां से रवानगी होने की जानकारी दी। इसके बाद जिलाधिकारी ने मतगणना व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। एसडीएम ने बताया कि मछलीशहर नगर पंचायत एवं मुंगराबादशहपुर नगर पालिका की मतपेटियों को अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा। उसी से सटे कमरे में अध्यक्ष एवं सभासद पद के प्रत्याशियों की मतगणना एक साथ करायी जाएगी। उम्मीदवारों का वाहन रोडवेज बस स्टैंड में खड़ा होगा। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने खिड़कियों को बंद कराने का निर्देश अधिशाशी अधिकारी धीरज सिंह को तथा बैरेंगेटिंग कराने की व्यवस्था पीडब्लूडी के अभियंता को सौंपी है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था के विषय में प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्र से जानकारी ली। उन्होंने उक्त महाविद्यालय में ही पीएसी के जवानों के रुकने का इंतजाम करने की जानकारी दी। एसपी ने संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर वहां विशेष सुरक्षा इंतजाम करने की हिदायत दी। इसके बाद वे मुंगराबादशहपुर नगर पालिका परिषद ने परिवर्तित कर बनाये गए बूथों को देखने के लिए रवाना हुए। निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार सन्तोष शुक्ला, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक मुश्ताक अहमद खां, सब इंस्पेक्टर महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment