केराकत कोतवाली इलाका दूसरे दिन भी गोलियों से थर्राया
केराकत (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र 24 घंटे गुजरते-गुजरते दूसरी बार गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। सफारी और बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को धरौरा गांव में एक युवक को गोली मार दी और दूसरे को हाकी और डंडे से पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हमले का कारण एक सप्ताह पूर्व हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

राजेश यादव (26) पुत्र राजेंद्र यादव निवासी गांव गंगौली और शिव प्रकाश यादव (35) पुत्र निर्मल यादव निवासी गांव तरियारी अलग-अलग मोटर साइकिल से नई बाजार से अपराह्न करीब तीन बजे घर वापस जा रहे थे। धरौरा गांव में ब्रह्म बाबा मंदिर के पास सफारी कार सवार बदमाश घात लगाए मौजूद थे। उनका एक साथी प्लैटिना बाइक से सामने से आ रहा था। उसने टक्कर मार कर शिव प्रकाश को मोटर साइकिल सहित गिरा दिया। शिव प्रकाश जब तक कुछ समझ पाता सफारी से उतर कर बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। स्वाभाविक रूप से उसके साथी राजेश यादव ने घबरा कर बाइक रोक दी तो हमलावर उस पर भी टूट पड़े। हमलावरों ने दोनों की लाठी-डंडे और हाकी से पिटाई करने के साथ ही गोलियां भी चलाईं। गोली शिव प्रकाश के जांघ में लगी। राजेश का सिर फट गया और हाथ टूट गया। आस-पास के ग्रामीणों के शोर मचाते हुए दौडऩे पर हमलावर वाहनों पर सवार होकर भाग गए। घटना से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल प्रशांत श्रीवास्तव सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए तुरत-फुरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हमले का कारण एक सप्ताह पूर्व दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Post a Comment