BREAKING NEWS

Sunday, 12 November 2017

घर में छिपा कर रखा 38 किलोग्राम बारूद बरामद


गृहस्वामी गिरफ्तार, शहर के नखास मोहल्ले में किया गया था भंडारण 
 
   जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को भीड़-भाड़ वाले नखास मोहल्ले में एक घर पर छापा मार कर करीब 38 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बारूद बरामद किया है। गृहस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इतनी भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद होने से मोहल्लेवासी दहल उठे हैं। उनका कहना है कि पूरा मोहल्ला ही बारुद के ढेर पर था।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर स्थानीय नगर निकाय निर्वाचन-2017 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली के एसआई  कौशलेंद्र धर दुबे सहयोगी कांस्टेबलों भरत यादव, दीपक कुमार सिंह एवं राजेश कुमार सिंह के साथ सवेरे दस बजे चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि नखास मोहल्ला निवासी राकेश कुमार गुप्ता अपने मकान में अवैध रूप से पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में बारूद का भंडारण कर रखा है। पुलिस टीम ने दबिश दी तो घर से 37 किलो 880 ग्राम विस्फोटक पदार्थ (काला बारूद) बरामद हुआ। पुलिस ने राकेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी से मोहल्लेवासियों की आंखें फटी रह गईं। उनका कहना था कि पूरे मोहल्ले के बारूद के ढेर पर बैठे होने से वह पूरी तरह बेखबर थे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात