BREAKING NEWS

Thursday, 2 November 2017

महिला झुलसी, हालत नाजुक



   जौनपुर। मडिय़ाहूं कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव में बुधवार की रात संदिग्ध स्थिति में महिला बुरी तरह से झुलस गई। उसे हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया। उक्त गांव की अनीता (35) पत्नी मिथिलेश को परिजन बुरी तरह से झुलसी अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। परिजन के अनुसार वह गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय असावधानी के चलते साड़ी में आग पकड़ लेने से झुलसी। उसके शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा झुलसा होने कारण हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए रात में ही प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू रेफर कर दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात