BREAKING NEWS

Wednesday, 1 November 2017

किसान से 11 हजार की लूट

महराजगंज (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर एक किसान से 11 हजार रुपये लूट लिए। भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। काश्तकार प्रमोद सिंह निवासी बसहरा गांधी नगर के व्यवसायी बग्गड़ मौर्या से बुधवार को अपराह्न 11020 रुपये लेकर बाइक  से लौट रहे थे। करीब तीन बजे राम नगर गांव में पूर्व प्रधान जवाहर यादव के घर के पास पहुंचे तो घात लगा कर पीछा कर रहे बिना नंबर की डिस्कवर बाइक पर सवार हेलमेट लगाए दो बदमाशों ने घेर कर रोक लिया। असलहा सटा कर आतंकित करते हुए रूपये लूट कर राजा बाजार की तरफ भाग गए। भुक्तभोगी के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुटे तो लेकिन तब तक लुटेरे आंखों से ओझल हो चुके थे। थानाध्यक्ष से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं स्थानीय नगर निकाय चुनाव के लिए बदलापुर में फ्लैग मार्च में व्यस्त हूं। ऐसी किसी भी घटना की भुक्तभोगी ने न तो थाने पर और न ही यूपी-100 पर सूचना दी है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात