BREAKING NEWS

Wednesday, 13 December 2017

बाजार वासियों ने किया थाने का घेराव


थानाध्यक्षके मुकदमा दर्ज न करने पर भड़के ग्रामीण, लगाया जाम

       
नेवढिय़ा। थाना क्षेत्र के नेवढिय़ा बाजार निवासी विनोद सेठ की गत 11 दिसम्बर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के मामले में मृतक की मां लक्ष्मी देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी बहू पूजा व बाजार के दिनेश तिवारी ने मिलकर मेरे बेटे को खाने में जहर देकर मार दिया। जिसकी सूचना पुलिस को लिखित दी गयी थी। एक दिन बीत जाने पर बुधवार सुबह परिजन जब नेवढिय़ा थाने पर पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया।
इसकी सूचना परिजन ने प्रधान पति विजय मोदनवाल को दिया तो नेवढिय़ा बाजार वासियों ने सारी दुकान बन्द करके सुबह 9 बजे से 10 तक थाने का घेराव कर नारेबाजी करके आरोपियों को पैसा लेकर बचाने का आरोप लगाया। कोई उचित अश्वाशन न मिलने पर एक बार बाजार वासीयों ने पुन: बाबतपुर जमालापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग को जयसिंहपुर में जाम लगा कर नारे बाजी करने लगे की थानाध्यक्ष नेवढिय़ा को हटाया जाय और नामजद तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय तभी जाकर जाम समाप्त किया जायेगा। भीड़ को देखते हुए सर्किल के सभी थानाध्यक्ष मय फोस व क्षेत्राधिकारी बदलापुर विनय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे। नायब तहसीलदार मडिय़ाहूं राजेश कुमार मौर्य के अश्वाशन पर जाम करीब 1.30 घण्टे बाद समाप्त हुआ। वहीं इस मामले में डायल 100 को सूचना देने वाले नेवढिय़ा बाजार निवासी अशोक कुमार सेठ ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि साहब लाल दुबे व दिनेश कुमार तिवारी ने मुझे मारा पीटा कि तुम क्यों डायल 100 पे सूचना दिये और आगे कहीं कुछ कहोगे तो तुमको जान से मार दूंगा। इससे नाराज होकर बाजार वासियों ने थाने को घेर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात